नाम : सय्यद मोहम्मद मासूमशिक्षा : स्नातक विज्ञान (BSc Chem)
Retired Banker, Blogger (history),
Master in Digital Marketing and Zakir e Ahlebayt
जन्मस्थान : जौनपुरब्लॉग लिंक: www.smmasoom.com
मेरी अपनी सोंच यही है की ऐसे जियों जिसमे आप को ख़ुशी हासिल हो लेकिन शर्त यह है की किसी भी व्यक्ति को आपसे कोई तकलीफ न पहुंचे |अपनी बिमारियों या दुखो का रोना धोना मुझे पसंद नहीं |जोश से भरे अंदाज़ में जीवन जीने में ही मुझे मज़ा आता है | बचपन जवानी और बुढ़ापे के बंधन से मुक्त जीवन गुजरने में की सच्चा आनंद मुझे प्राप्त होता है | चाटुकारिता ज़ुल्म ,ना इंसाफ़ी और धर्म के नाम पे अधर्म मुझे , महापुरुषों ,धार्मिक पेशवाओं, इमाम पैगम्बर की सिर्फ तारीफ करना और उन हिदायतों ,को जीवन में उतारने की कोशिश ना करना मुझे कभी पसंद नहीं रहा | |
लोग पूछते है आप राजनीति में किस से जुड़े हैं | धार्मिक विषयों पे आपके विचार क्या हैं अब अपने बारे में अधिक क्या बताऊँ बस इतना ही कहूंगा की जौनपुर उत्तर प्रदेश ले एक मशहूर तुग़लक़ समय से बसे सय्यद घराने में मेरा जन्म हुआ | शर्क़ी समाय के मशहूर ज्ञानी संत सय्यद अली दाऊद के घराने की नस्ल से हमारा घराना चला और दीवान काशी नरेश और सेक्रेटरी सय्यद अली ज़ामिन ज़ैदी की पोती से विवाह हुआ | आर्मी स्कूल में पढ़ा विज्ञान से स्नातक हुआ और मुंबई के बैंक में अधिकारी के पद पे २३ वर्ष काम किया | बैंक में अधिक समय मन नहीं लगा और वहां से अवकाश ले के अंतरजाल पे मार्केटिंग के काम को अपना रोज़गार बना लिया | बचे हुए समय में सामाजिक सरोकारों से जुड़ के काम करने लगा जिसकी शुरुआत "अमन का पैगाम" नामक ब्लॉग से की और आगे चल के ज़मीनी स्तर पे भी सामाजिक सरोकारों से जुड़ के काम करने लगा | एक ब्लॉगर , इतिहासकार , ज़ाकिर ऐ अहलेबैत ,सोशल मीडिया एक्टिविस्ट और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पहचान बनायी | राजनीति में किसी पार्टी विशेष की जगह अच्छे नेताओं से जुड़ना अधिक पसंद किया और धर्म के मामले में सभी धर्मो का अध्ययन करने के बाद मानवता को सबसे बड़ा धर्म माना |
हमारे अन्य वेबसाइट
औरों की नज़र से
एस एम मासूम जौनपुर से जुड़े एक प्रमुख व्यक्तित्व हैं, जो जौनपुर की सांस्कृतिक विरासत, इतिहास और सामाजिक मुद्दों को उजागर करने के लिए सक्रिय हैं। वे "हमारा जौनपुर" नामक ब्लॉग और वेबसाइट के संस्थापक एवं एडमिन हैं, जहाँ पर जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल, परंपराएँ, और सामुदायिक गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।
उनका व्यक्तित्व कई क्षेत्रों में सक्रिय है—एक सेवानिवृत्त बैंकिंग पेशेवर, इतिहासकार, लेखक और समाजसेवी के रूप में उन्होंने जौनपुर की समृद्ध विरासत को बचाए रखने एवं आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके द्वारा लिखे लेख और प्रकाशित कंटेंट स्थानीय इतिहास और संस्कृति के प्रति जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण स्रोत हैं।
COMMENTS