youtubeembedcode.com/pl/ www.mysmiley.net/southpark/ इस्लाम में भी अल्लाह के बाद अगर किसी की इज्ज़त की बात की गयी है तो वोह हैं वालदैन (...
इस्लाम में भी अल्लाह के बाद अगर किसी की इज्ज़त की बात की गयी है तो वोह हैं वालदैन (माँ बाप). बावजूद इन सबके यह बुढ़ापे का अकेलापन , सोंचने पे मजबूर करता हैं की हम कहा जा रहे हैं?
एक व्यक्ति कामयाबी की सीढियां चढ़ता जब बहुत ऊंचाई पे पहुँच गया, तो उसको एक दिन धयान आया माँ का. सोंचा चलो माँ से पूछते हैं उसको क्या चहिये? उस व्यक्ति ने माँ से पुछा ,ऐ मां तूने मेरे लिए बहुत क़ुरबानी दी,मुझे बड़ी मुहब्बत दी, में तुम्हारा क़र्ज़ उतारना चाहता हूँ.
माँ ने अचम्भे से बेटे को देखा और कहा तो ऐसा क्यों सोंचता है ,तेरी परवरिश तो मेरा फ़र्ज़ था और बेटा माँ का क़र्ज़ चाहो तो भी उतारा नहीं जा सकता.
बेटे की जिद पे एक दिन माँ ने कहा ठीक है अगर तू यही चाहता है तो आज मेरे साथ जैसे बचपन में सोया करता था आज भी सो जा. बेटा ख़ुशी से तैयार हो गया.
जब बेटा सो गया तो माँ ने एक ग्लास पानी बिस्तर पे डाल दिया , बेटे ने करवट बदली और फिर सो गया, एक घंटे बाद माँ ने उस तरफ भी पानी दाल दिया. अब बेटे को गुस्सा आ गया, बोला माँ तुम यह कैसे सोंच सकती हो की मैं इस गीले बिस्तर पे तुम्हारे साथ सो सकता हूँ ?
माँ ने कहा बेटा बात तो तुम्हारी सही है , लेकिन जब तू छोटा सा था तो रात भर बिस्तर गिला करता था और में तुझे सूखे में सुला के खुद गीले में सो जाया करती थी. तू २ घंटे भी नहीं सो पाया?
बेटा अगर तू मेरा क़र्ज़ उतारना चाहता है ना,तो केवल एक रात भी इस गीले बिस्तर पे सो सका तो मैं समझूंगी तूने मेरा क़र्ज़ उतार दिया.
मेरी नज़र में माँ बाप की मुहब्बत का दर्जा सबसे ऊपर है. मैंने अधिकतर मां बाप को बुढ़ापे में अकेले पन में ही जीते देखा है. जबकि वही माँ बाप जवानी में औलाद के लिए जिया करते थे, जहां औलाद का भविष्य अच्छा हो वहीं रहा करते थे
मां निस्वार्थ प्रेम की सबसे बेहतर मिसाल है.
मौत की आगोश में जब थक के सो जाती हैं माँ
तब कही जाकर सुकू थोडा सा पा जाती हैं मां
फ़िक्र में बच्चों की कुछ इस तरह घुल जाती है माँ ।
नौजवान होते हुए बूढी नज़र आती है माँ ॥
रूह के रिश्ते की ये गहराईयां तो देखिये ।
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ ॥
कब ज़रुरत हो मेरे बच्चों को इतना सोच कर ।
जागती रहती हैं आखें और सो जाती है माँ ॥
हुदीयों का रस पिला कर अपने दिल के चैन को ।
कितनी ही रातों में खाली पेट सो जाती है माँ ॥
जाने कितनी बर्फ़ सी रातों मे ऎसा भी हुआ ।
बच्चा तो छाती पे है गीले में सो जाति है माँ ॥
जब खिलौने को मचलता है कोई गुरबत का फूल ।
आंसूओं के साज़ पर बच्चे को बहलाती है माँ ॥
फ़िक्र के शमशान में आखिर चिताओं की तरह ।
जैसी सूखी लकडीयां, इस तरह जल जाती है माँ ॥
अपने आंचल से गुलाबी आंसुओं को पोंछ कर ।
देर तक गुरबत पे अपने अश्क बरसाती है माँ ॥
सामने बच्चों के खुश रहती है हर इक हाल में ।
रात को छुप छुप के अश्क बरसाती है माँ ॥
पहले बच्चों को खिलाती है सकूं-औ-चैन से ।
बाद मे जो कुछ बचा हो शौक से खाती है माँ ॥
मांगती ही कुछ नहीं अपने लिए अल्लाह से ।
अपने बच्चों के लिए दामन को फ़ैलाती है माँ ॥
गर जवाँ बेटी हो घर में और कोई रिश्ता न हो ।
इक नए एहसास की सूलि पे चढ़ जाती है माँ ॥
हर इबादत हर मोहब्बत में नहीं है इक ग़र्ज ।
बे-ग़र्ज़, बे-लूस, हर खिदमत को कर जाति है माँ ॥
बाज़ूओं में खींच के आ जाएगी जैसे कायनात ।
अपने बच्चे के लिये बाहों को फैलाती है मां ॥
ज़िन्दगी के सफ़र में गर्दिशों की धूप में ।
जब कोई साया नहीं मिलता तो याद आती है मां ॥
प्यार कहते हैं किसे और ममता क्या चीज़ है ।
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी मर जाती है मां ॥
सफ़ा-ए-हस्ती पे लिखती है ऊसूल-ए-ज़िन्दगी ।
इस लिये एक मुक्ताब-ए-इस्लाम कहलाती है मां ॥
उस नई दुनिया को दिये मासूम रहबर इस लिये ।
अज़्मतों में सानी-ए-कुरान कहलाती है मां ॥
घर से जब परदेस जाता है कोई नूर-ए-नज़र ।
हाथ में कुरान ले कर दर पे आ जाती है मां ॥
दे कर बच्चे को ज़मानत में रज़ा-ए-पाक की ।
पीछे पीछे सर झुकाए दूर तक जाती है मां ॥
कांपती आवाज़ से कहती है “बेटा अलविदा” ।
सामने जब तक रहे हाथों को लहराती है मां ॥
जब परेशानी में घिर जाते हैं हम कभी परदेस में ।
आंसुओं को पोछने ख्वाबों में आ जाती है मां ॥
देर हो जाती है घर आने में अक्सर जब हमें ।
रेत पर मचले हो जैसे ऐसे घबराती है मां ॥
मरते दम तक आ सका बच्चा ना गर परदेस
COMMENTS