इंसानो की पहचान आसान है मुश्किल नहीं | इंसान एक सामाजिक प्राणी है और समाज के लोगों से मिलना जुलना उसकी आदत भी है बहुत बार मज़बूरी भी ह...
इंसानो की पहचान आसान है मुश्किल नहीं |इंसान एक सामाजिक प्राणी है और समाज के लोगों से मिलना जुलना उसकी आदत भी है बहुत बार मज़बूरी भी है ऐसे में यह मुश्किल सामने आती है की आखिर समाज के अलग अलग मिज़ाज के लोगों को कैसे पहचाना जाय की कोई कैसा इंसान है ? ध्यान से देखे पे पता यह चलता है की हर इंसान अपने जैसों में उठना बैठना पसंद करता है | जैसे जाहिल को जाहिलों के बीच उठना बैठना पसंद तो अमीरों को अमीर के साथ वगैरह बड़े उदाहरण है |
इस्लाम ने इस बात को महसूस किया की इंसान के इस अपने जैसों के साथ उठने बैठने से तरक़्क़ी के आसार नहीं नज़र आते क्यों की जब कोई जाहिल यह पसंद करे की किसी जाहिल के पास बैठो तो इल्म में इज़ाफ़ा मुमकिन नहीं होगा इसलिए हिदायत यह दी की बैठना हो आलिम के पास बैठो जिस से इल्म हासिल हो और गरीब के पास बैठो जिस से तुम्हरे दिल में उनकी मदद का जज़्बा पैदा हो लेकिन ज़्यादातर लोग ऐसा नहीं कर पाते और अगर कोई करता भी है तो कभी कभी और मौक़ा मिलते ही अपने जैसों के बीच पहुँच जाता है | इसलिए मौला अली ने मश्विरा दिया किसी इंसान को पहचानना हो तो यह देखो की वो किन लोगों के साथ उठता बैठता है |
आज के समाज की सबसे बड़ी बुराई दूसरों की बुराई करने और सुनने का लुत्फ़ उठाना है या कह लें की ग़ीबत करना है और ऐसा करने वाला सिर्फ खुद के लिए जहन्नम नहीं खरीद रहा होता बल्कि बल्कि जिसके साथ बैठ के ग़ीबत, तोहमत, बुराई किसी की किया करता है उसे भी जहन्नम के क़रीब कर देता है |
बहुत से लोग यह समझ ही नहीं पाते की सामने वाला जो उनसे किसी की बुराई कर रहा है , किसी के लिए ऐसी बातें कह रहा है जिसका न कोई सुबूत है न दलील यह सब उसे भी जहानम की तरफ ले जा रहा है | वे तो बस सुनते हैं क्यों की उन्हें ऐसा करने में लुत्फ़ आ रहा है और कमाल यह की यह भी कहते हैं की देखो कितना कमीना इंसान है एक नेक बन्दे पे तोहमत लगा रहा था और यह कहते हुए पूरे समाज में उन बातों को फैला देते हैं और यह भूल जाते हैं की उसकी बातें सुनके आपने बता दिया की मज़ा तो आपको भी आ रहा था | ऐसा इसलिए हुआ क्यों की सुनने वाला भी उसी ग़ीबत खोर , तोहमत लगाने वाले जैसा ही था बस शराफत का नक़ाब ओढ़े हुए था |
ग़ीबत कहते किसी है इसे दो लव्ज़ों में समझाना आसान तो नहीं लेकिन यह समझ लें किसी के बारे में उसके पीठ पीछे ऐसी बातें करना जो वो सुन ले तो उसे तकलीफ हो चाहे वो बातें सच ही क्यों न हों और जो शख्स सुन रहा है वो भी इस गुनाह का बराबर से शरीक होता है | इसी बुराई में अगर सामने वाला झूट बोल रहा है तो यह तोहमत हुआ करती है | मसलन किसी ने अपने किसी मोमिन भाई के लिए अफवाह फैलाई की वो नमाज़ पढता या जहां जाता है फसाद फैलता है और उसकी बातें बड़े शौक़ से आपने सुनी भी और दूसरों तक पहुँचाया भी तो उसे साथ साथ आप भी जहन्नमी हो गए क्यों की यह सारा इलज़ाम बिना किसी दलील सुबूत के उस शख्स के पीठ पीछे लगाया जा रहा था | जब फुलाने साहब कहीं झगड़ा लगा रहे थे जो वहाँ न उनपे इलज़ाम लगाने वाला मौजूद था ना सुनने वाला |
इस हथियार का शिकार ज़्यादातर वो शख्स होता है जो ज़िंदगी में उस से ज़्यादा सलाहियत और इल्म रखता है जिसकी बुराई यह सामने वाला जलन और हसंद में कर रहा है |
अगर आप उस ग़ीबतखोर जैसे नहीं है और जहन्नम की आग में बेवजह जलना नहीं चाहते तो ऐसे लोगों को फ़ौरन जवाब दें भाई मुझे इस से दूर रखें और अगर आप जाते हैं की सामने वाला झूठे इलज़ाम लगा रहा है या ग़ीबत कर रहा है तो उसका साथ दें जिसकी बुराई की जा रही हैं |
COMMENTS