हम सब के प्रिय भारत के लोकप्रिय हास्य कवी गीतकार और मंच संचालक श्री अलबेला खत्री जी नहीं रहे ! इतनी कम उम्र मे उनका अचानक चले जाना उनके...
हम सब के प्रिय भारत के लोकप्रिय हास्य कवी गीतकार और मंच संचालक श्री अलबेला खत्री जी नहीं रहे ! इतनी कम उम्र मे उनका अचानक चले जाना उनके परिवार समेत उनके सभी चाहने वालों के लिये बहुत बड़ा आघात है| शोक संतप्त परिवार को इस असहय कष्ट को सहने की क्षमता दे| अमन का पैग़ाम की तरफ से विनम्र अश्रुपूर्ण श्रधांजलि|
अमन का पैगाम के लिए उन्होंने एक लेख लिखा था उसी लेख द्वारा अमन का पैग़ाम टीम और मेरी तरफ से अश्रुपूर्ण श्रधांजलि |..एस एम् मासूम
आप भी उनके इस यादगार लेख को पढ़ें |
आज ज़िन्दगी में पहले से ही इतना तनाव है कि कोई भी व्यक्ति और ज़्यादा तनाव झेलने की स्थिति में नहीं है इसके बावजूद अगर वह नये वाद विवाद खड़े करता है और बिना कारण करता है तो उसे बुद्धिजीवी साहित्यकार अथवा कलमकार कहलाना इसलिए शोभा नहीं देगा क्योंकि इनका काम समाधान करना है,समस्या को और उलझाना नहीं .बेहतर होगा यदि हम अपनी लेखनी के ज़रिये समाज के मसलों को हल करने की कोशिश करें|"
धर्म का सारा सार आ जाता है और ये चार पंक्तियाँ मैं बचपन से सुनता
- बोलता आया हूँ ..आपने भी सुनी-पढ़ी होंगी :
1 धर्म की जय हो
2 अधर्म का नाश हो
3 प्राणियों में सद्भावना हो
4 विश्व का कल्याण हो -अलबेला खत्री
केवल एक बात पूछता हूँ कि किसी भी धर्म का या मज़हब का कोई भी व्यक्ति यदि अपने धर्म या मज़हब को बड़ा और श्रेष्ठ बताता है तो अपने बाप का क्या जाता है ? वो कौन सा अपने घर से पेट्रोल चुरा रहा है ? इसमें बुरा ही क्या है कि कोई अपने धर्म या मज़हब को सर्वोत्तम बताये ...........जलेबी अगर ये समझे कि उससे ज़्यादा सीधा और कोई नहीं, तो समझती रहे...केला क्यों ऐतराज़ करता है ?
ये तो बहुत अच्छी बात है कि कोई ख़ुद को और ख़ुद के सामान को श्रेष्ठ समझे.........इसमें किसी भी प्रकार के विरोध का कारण ही कहां पैदा होता है ? हर व्यापारी अपने माल को उत्तम बताता है, हर नेता केवल ख़ुद के दल को देशभक्त बताता है, हर स्त्री केवल स्वयं को सर्वगुण सम्पन्न मानती है और हर पहलवान केवल ख़ुद को भीमसेन समझता है ...इसका मतलब ये तो नहीं कि दूसरा कोई उनका विरोध करे ।
जो व्यक्ति अपने धर्म या मज़हब को उत्तम समझ कर उस पर गर्व करता हुआ उसे प्रचारित-प्रसारित नहीं कर सकता वो किसी दूसरे के धर्म और मज़हब की क्या खाक इज़्ज़त करेगा ? जो अपनी माँ को माँ नहीं कह सकता, वो मौसी को क्या माँ जैसा सम्मान दे पायेगा ? अपने पर गुरूर करना इन्सान की सबसे बड़ी ख़ूबी है, इसी ख़ूबी के चलते व्यक्ति जीवन में तुष्ट रहता है वरना ..सूख सूख कर मर जाये क्योंकि मानव अन्न से नहीं, मन से ज़िन्दा रहता है .
दुनिया से प्यार करने के लिए देश से, देश से प्यार करने के लिए प्रान्त से, प्रान्त से पहले ज़िला, ज़िले से पहले शहर, शहर से पहले घर और घर से भी पहले व्यक्ति को ख़ुद पर गर्व होना चाहिए भाई ! हम सब रंग हैं और अलग अलग रंग हैं । हम सब का महत्व है । हम सब को बनाने वाला एक ही है । ये जानते बूझते भी यदि हम आपस में बहस करें या तनाव फैलाएं तो हम से ज़्यादा दुःख और तनाव उसे होगा जिसने हम सब को पैदा किया है ।
कृपया विचार करें और बताएं कि क्या धर्म -सम्प्रदाय या मज़हब का गढ़ जीतना हमारे लिए इतना ज़रूरी है कि हम प्यार करना भूल जाएँ ? आनन्द करना भूल जाएँ और अपनी रोज़मर्रा की समस्याएं भूल जाएँ ? क्या महंगाई का मसला कुछ नहीं, क्या पर्यावरण का मसला कुछ नहीं ? क्या भष्टाचार का मुद्दा गौण है ? क्या व्यसन और फैशन के कारण बढ़ते अपराध गौण है ? क्या सड़क दुर्घटनाओं से हमें कोई सरोकार नहीं ? क्या दुश्मन देश ख़ासकर चाइना से हमें रहना ख़बरदार नहीं ? क्या मिलावट करने वालों का विरोध हमें सूझता नहीं ? क्या टूटते परिवारों को बचाना हमें बूझता नहीं ? गाय समेत लगभग सभी दुधारू पशु रोज़ बुचडखाने में क़त्ल हो रहे हैं, क्या वे हमें दिखते नहीं ? आखिर क्यों हम प्राणियों को बचाने के लिए कुछ लिखते नहीं ?
जन्म से मैं हिन्दू हूँ और अपने कुल देवता से ले कर इष्टदेव तक सभी को नमन करता हूँ । अपने आराध्य सतगुरू के बताये आन्तरिक मार्ग पर चलने की कोशिश भी कभी कभी कर लेता हूँ । मेरे स्वर्गवासी पिताजी ने
श्री गुरूनानकदेवजी की शरण ले रखी थी और उनपर गुरू साहेब की प्रत्यक्ष मेहर थी । माताजी जगदम्बा की साधना करती हैं, भाई लोग शिव भक्त हैं और पत्नी मेरी चूँकि मुस्लिम मोहल्ले में पली बढ़ी है इसलिए वह नमाज़ भी पढ़ लेती है और रोज़े भी रखती है । कुल मिला कर सब अपनी अपनी मर्ज़ी के मालिक हैं, कोई किसी पर अपनी मान्यता की महानता का थोपन नहीं करता ।
........अलबेला खत्री
COMMENTS