मेरी जन्म भूमि मेरा वतन जौनपुर है इसीलिये मुझे वो प्यारा है | मेरा जन्म हिन्दुस्तान में हुआ इसलिए मुझे मेरा देश प्यारा है | मुझे मेरे ...
मेरी जन्म भूमि मेरा वतन जौनपुर है इसीलिये मुझे वो प्यारा है | मेरा जन्म हिन्दुस्तान में हुआ इसलिए मुझे मेरा देश प्यारा है | मुझे मेरे माता पिता ने प्रेम दिया इसलिए वो भी मुझे प्यारे हैं और इसी तरह मेरी ओलाद मेरा परिवार, मेरा पडोसी सब मुझे प्यारे हैं| और ऐसा केवल मेरे साथ नहीं बल्कि अधिकतर लोगों के साथ भी ऐसा ही होता है |
मुझे मेरा वतन हमेशा से अच्छा लगा और जब मैंने वेबसाईट बनाना सीखा तो अपने वतन को दुनिया तक पहुँचाने की कोशिश करते हुए यहाँ की वेबसाईट बना डाली | हर दिन की ख़बरों से लेके यहाँ का इतिहास यहाँ के लोगों की बातें, शहर यहाँ के गाँव सभी को जगह दी| लोगों ने भी बहुत सराहा और जौनपुर वासियों ने तो इतनी इज्ज़त से नवाज़ा की स्टार ऑफ़ द जौनपुर बना डाला.|
संभव है की मुझे वतन से प्रेम के कारण यहाँ के लोग यहाँ के लोगों की बातें अधिक अच्छी लगती हों और मैं कुछ अधिक तारीफ भी कर जाता होऊंगा | लेकिन तब भी लोग तारीफ करते हैं मेरे वतन से प्रेम की |
किसी ने आज तक यह सवाल मुझसे नहीं किया की मैं उनके वतन की तारीफ क्यूँ नहीं करता ? मैं उनके वतन के बारे में क्यूँ नहीं लिखता ? क्या मुझे उनके वतन से नफरत है ? कोई मेरे इस वतन से प्रेम के कारण मुझसे दूर नहीं गया आज तक बल्कि दुसरे शहरों के निवासी पास आये और पूछने लगे क्या आपका वतन सच में इतना खूबसूरत हैं? क्या वो जौनपुर घूमने आ सकते हैं?
दुःख तब होता है जब मैं अपने वतन से जैसा प्रेम है वैसा ही प्रेम अपने धर्म से दिखता हूँ तो लोग पूछते हैं आप अपने धर्म का प्रचार क्यूँ करते हैं? क्या आप दुसरे के धर्म से नफरत करते हैं? क्या आप को केवल अपना ही धर्म अच्छा लगता है ? और बहुत बार तो केवल इसी लिए की मैं अपने धर्म की अच्छी बातें बता के समाज में अमन और शांति की कोशिश करता हूँ मुझसे दूर चले जाते हैं |
भाई बहनों हर इंसान का फ़र्ज़ है की वो अपने वतन से अपने देश से , अपने धर्म से , अपने परिवार से प्रेम करे लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता की वो दूसरों के वतन से, दूसरों के धर्म से, दूसरों के परिवार से, दूसरों के पडोसी से नफरत करता है या उन्हें पसंद नहीं करता |
जौनपुर की अंग्रेजी की वेबसाईट
जौनपुर की हिंदी वेबसाईट
जौनपुर का facebook पेज .
संचालक जौनपुर सिटी
और हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान |
S.M.MAsum
COMMENTS