मैं पिछले दो साल से ज़मीनी स्तर पे जौनपुर शहर में काम कर रहा हूँ | व्यस्तता के बाद भी समय निकाल के यहाँ आता जाता रहता हूँ | यहाँ के लोगों से...
मैं पिछले दो साल से ज़मीनी स्तर पे जौनपुर शहर में काम कर रहा हूँ | व्यस्तता के बाद भी समय निकाल के यहाँ आता जाता रहता हूँ | यहाँ के लोगों से बातचीत करना ,उनके बीच बैठना और उनकी समस्याओं को सुनते हुए उसे लोगों तक पहुंचाने और उनकी समस्याओं का हल तलाशने में मुझे एक सुख सा महसूस होता है लेकिन यह सुख यहाँ की समस्याओं को देख के अक्सर चिंता में बदल जाता है | आज हमारे पत्रकार मित्र राजेश श्रीवास्तव ने अपनी ख़बरों में बताया की जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के मछली गांव में एक सिर फिरे युवक ने अपनी बहन की जिंदगी बर्बाद करने वाले युवक से बदला लेने के चक्कर में माँ बेटी पर तेज़ाब फेंक दिया।
ख़बरों के अनुसार मामला कुछ ऐसा हुआ कि जौनपुर मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर बदलापुर थाना क्षेत्र के मछलीगांव की निवासी चम्पा प्रजापति की बेटी माधुरी की सगाई होने वाली थी। लेकिन एक रात पहले ही माधुरी और उसकी माँ पे जब वो रात में अपने घर पे सो रही थी दो लोगों ने तेज़ाब दाल दिया |
पोलिस ने उन दोनों को अस्पताल पहुँचाया और मामले की जांच शुरू की | जांच के दौरान पुलिस को घर के अंदर से एक चेतावनी भरा पत्र मिला है। माना जा रहा है की संभवत यह पत्र किसी युवक ने माधुरी के नाम ही लिखा है | इस पत्र में लिखा है कि “बहन जिस लड़के से आप की शादी होने वाली है उसने मेरे बहन का जीवन बर्बाद किया है इस लिए आप उससे शादी मत करो मेरे बीच में जो आयेगा उसे मै नही छोड़ूगा।”
मामले की जांच चल रही हैं लेकिन ऐसी ख़बरों को सुनने के बाद लगता है आज भी हमारे गाँव में जागरूकता की कमी है | ऐसी लिए ऐसी ख़बरों का आना एक आम बात होती जा रही है | क्या इस समस्या का कोई हल है ?
चित्र और विडियो साभार राजेश श्रीवास्तव
ख़बरों के अनुसार मामला कुछ ऐसा हुआ कि जौनपुर मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर बदलापुर थाना क्षेत्र के मछलीगांव की निवासी चम्पा प्रजापति की बेटी माधुरी की सगाई होने वाली थी। लेकिन एक रात पहले ही माधुरी और उसकी माँ पे जब वो रात में अपने घर पे सो रही थी दो लोगों ने तेज़ाब दाल दिया |
पोलिस ने उन दोनों को अस्पताल पहुँचाया और मामले की जांच शुरू की | जांच के दौरान पुलिस को घर के अंदर से एक चेतावनी भरा पत्र मिला है। माना जा रहा है की संभवत यह पत्र किसी युवक ने माधुरी के नाम ही लिखा है | इस पत्र में लिखा है कि “बहन जिस लड़के से आप की शादी होने वाली है उसने मेरे बहन का जीवन बर्बाद किया है इस लिए आप उससे शादी मत करो मेरे बीच में जो आयेगा उसे मै नही छोड़ूगा।”
मामले की जांच चल रही हैं लेकिन ऐसी ख़बरों को सुनने के बाद लगता है आज भी हमारे गाँव में जागरूकता की कमी है | ऐसी लिए ऐसी ख़बरों का आना एक आम बात होती जा रही है | क्या इस समस्या का कोई हल है ?
चित्र और विडियो साभार राजेश श्रीवास्तव