नवरात्र की बधाई व शुभकामनाएं इस समय 'बॉब्स अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार-2013', चर्चा में है। पुरस्कार के के लिए ऑनलाइन वोटिंग कराई...
नवरात्र की बधाई व शुभकामनाएं
इस समय 'बॉब्स अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार-2013', चर्चा में है। पुरस्कार के के लिए
ऑनलाइन वोटिंग कराई जा रही है |इस प्रतियोगिता का परिणाम 07 मई को घोषित किया जाएगा
और विजेताओं को ये पुरस्कार 18 जून 2013 को जर्मनी में प्रदान किए जाएंगे। यह सभी
ब्लॉग जब चुने गए हैं तो कुछ ख़ास अवश्य होंगे | कुछ हो या न हो लेकिन इनमे विविधता
अवश्य है | मुझे इस बात की ख़ुशी है की चलो सही मायने में ईमानदारी से पुरस्कार की शुरुआत तो हुई और इस ब्लॉगजगत को टिपण्णी माफियाओं और गुटबंदी जैसे बीमारी से छुटकारा मिला |अभी मैं खुश हो ही रहा था की हर तरफ से इ मेल और ब्लॉग पोस्ट आनी शुरू हो गयी , कोई कहता नारी सामूहिक ब्लॉग नहीं , कोई कहता नारी को वोट दो, कोई कह रहा है तस्लीम को वोट दो |इन लेखो को देख मुझे लगा इस ब्लॉगजगत के कुछ लोग यह कह रहे हैं हम नहीं सुधरेंगे |होना तो यही चाहिए की सभी ब्लॉगर से निवेदन किया जाए की आप वोट अवश्य दें और यह ब्लॉगर पे छोड़ दें की वो किसको वोट देता है | हमें तो जर्मनी में हिंदी ब्लॉगजगत का क़द ऊंचा करना है और हम लगे हैं खुद अपना अपना क़द ऊँचा करने में |
मुझे तो लगता है की जितने भी ब्लॉग चुने गए हैं उनमे अवश्य की कोई न कोई खुसूसियत है| कहीं विषय बेह्तर है तो कहीं विचार और कहीं लेखनी | कुछ हो या न हो लेकिन इनमे विविधता अवश्य है | मेरा सभी ब्लॉगर से निवेदन है की आप एक बार वोट अवश्य दें और जो अच्छा लिखता हो उसे को वोट करें |
यहाँ मैं एक बात बता दूँ की नारी ब्लॉग में जो लिखा जाता है उससे मैं बहुत जगह सहमत नहीं भी होता लेकिन रचना जी लिखती अच्छा हैं और उनकी लेखनी में ईमानदारी है | कोई खुश हो या नाखुश उनके विचार नहीं बदलते | यहाँ आप देख सकते हैं की मैं रचना जी के नारी ब्लॉग पे लिखी बातों से सहमत न होते हुए भी उनको एक अच्छा ब्लॉगर मानता हूँ | ऐसा ही तस्लीम के साथ भी है ,मोहल्ला लाइव के साथ भी है ,रेदिओवानी और मैंने रिश्वत दी,औरत की हकीकत भी अपने आप में एक अलग पहचान रखता है | जैसा की मैं पहले भी कह चुका हूँ की हर एक ब्लॉग की अपनी एक पहचान है बस आवश्यकता की सभी ब्लॉगर उन ब्लोग्स की लेखनी और विषय को देख के वोट करें न की किसी गुटबाज़ी का शिकार हो के अच्छे लेखकों के साथ न इंसाफी करें |
हिंदी ब्लॉग को दो स्थान पे जगह दी गयी है और इनमे कुल मिला के २० ब्लॉग शामिल हैं|
हिंदी का सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग चयन हेतु नामित 10 ब्लॉग यह हैं:
|
हिंदी में फोलो करने लायक बेहतरीन व्यक्ति ब्लॉग चयन हेतु नामित 10 ब्लॉग यह हैं:
|
आप इस परसेंट को न देखें बल्कि साइडबार में वोटिंग काउन्टर के देखें ,वहाँ यदि एक नुम्बर बढ़ा है तो आप का वोट हो गया । २ घंटे में एक बार ही वोट करें । बार बार वोट करके आप अपना समय बेकार करेंगे वोट की गिनती में कोई अंतर नहीं आएगा ।
आशा है सभी ब्लॉगर इस गुटबाजी की बीमारी से बहार निकल के ईमानदारी से वोट करेंगे और सबसे बेहतरीन ब्लॉगर को ही जर्मनी भेजेंगे ।
|Vote now!