कहाँ आज लोग किसी नफरत के सौदागर पे शक करते हैं ? और शक की कोई जगह भी तो नहीं होती | नफरत फैलाने वाला, समाज को भ्रष्ट बनाने वाला तो खुल ...
कहाँ आज लोग किसी नफरत के सौदागर पे शक करते हैं ? और शक की कोई जगह भी तो नहीं होती | नफरत फैलाने वाला, समाज को भ्रष्ट बनाने वाला तो खुल के यह काम किया करता है | ऐसे लोगों से लोग डरते भी हैं इसलिए उनके खिलाफ बोलते भी नहीं हैं बल्कि आज कल तो लोग बदमाशों से ज़रा दूरी रखते हुए अच्छे ताल्लुकात भी रखते हैं ,कब कहाँ किस समय इसकी मदद की ज़रुरत पड़ जाए |आज के समाज में इनका भी एक स्थान है और इज्ज़त भी इनको मिलती है ,कभी इनकी दौलत के कारण कभी इनकी ताक़त और दबंगई के कारण |
अब ऐसे लोगों को बुरा नहीं समझा जाता बल्कि लोग बज़्म में बैठ के इनकी ताक़त और दौलत की बातें किया करते हैं | इनसे साथ अपने तालुकात को गर्व से बयान किया करते हैं |ऐसा भी कहा जा सकता है की लोग अकेले में तो ऐसे लोगों को बुरा कहते हैं लेकिन समाज में इन्ही को इज्ज़त दिया करते है|
बेचारा तो वो है जो इस समाज में मुहब्बत की बातें किया करता है | प्यार, मुहब्बत, ईमानदारी, को लोग सामने से तो अच्छा कहा करते हैं लकिन इनसे अपनी जान पहचान को दूसरों को गर्व से नहीं बताते | क्यूँ की यही तो इस समाज के सबसे कमज़ोर और बेकार लोग हैं | इमानदार होगा तो पैसा भी कम होगा, दौलत नहीं ,रुतबा नहीं,ताक़त नहीं तो फिर इनसे क्या दोस्ती रखना | अगर किसी जगह एक इमानदार और एक बाद किरदार जमा हो जाए तो अधिक्र लोग उस ताक़तवर बदकिरदार के आगे पीछे दौड़ते दिखाई दे जाते हैं |
और जब कभी इनकी अंतरात्मा इनसे कहती है की तुम गलत कर रहे हो तो यह फ़ौरन जवाब देते हैं क्या पता यह जो इमानदार बना फिरता है, शान्ति और मुहब्बत की बातें करता है, पीछे से क्या हो | और यदि किसी अच्छे किरदार वाले इंसान की कोई कमी मिल गयी तब तो समझिये लाटरी लग गयी | उस एक गलती को ले कर उन बिचारे नेक इंसान की इज्ज़त सरे आम नीलाम कर दी जाएगी | आज लोग किसी बदकिरदार की बुराईयाँ नहीं तलाशते और मैंने तो यहाँ तक देखा है की यदि आप किसी बदमाश की तारीफ सुन के सामने वाले को कहीं की आरे यार यह तो क़त्ल और लूट से पैसा जमा करता है तो जवाब आएगा भाई अब जाने भी तो वो भी इंसान है ,गलतियां सभी से होती हैं |लेकिन यही बात किसी शरीफ की इज्ज़त को नीलाम करते समय नहीं याद आती |
इसीलिये कहा जाता है मुहब्बत की राहों पे चलना संभल के |