Congratulations to all of you. S.M.Masum - रेडियो तेहरान पर मेरा इंटरव्यू... ” और आज उन्होंने ने ही सिंगल और डबल बधाई के साथ याद दिला...
Congratulations to all of you. S.M.Masum-रेडियो तेहरान पर मेरा इंटरव्यू...” और आज उन्होंने ने ही सिंगल और डबल बधाई के साथ याद दिलाया कि शाहनवाज़ का जन्म दिन भी १५ मार्च है मैंने सोंचा चलो ट्रिपल बधाई अपने ब्लॉग जगत के तीन धुरंधर , खुशदीप सहगल, अजय झा और शाहनवाज़ साहब को उनकी आवाज़ दुनिया को दूसरे कोने तक पहुँचने कि और समाज मैं सांप्रदायिकता विषय पे बोलने कि दे डाली जाए.
इसी बहाने शायद यह तीनो अपने गरीबखाने (ब्लॉग) पे भी आ जाएं और और अमन का पैग़ाम कि शान बढ़ा जाएं.
सांप्रदायिकता, निश्चित रूप से भारतीय समाज की एक ज्वलंत समस्या है.इस विषय पर विभिन्न दलों के नेता बड़े बड़े भाषण तो देते हैं किंतु प्रायः वही इसे हवा भी देते हैं.जिस समाज में भी सांप्रदायिकता जैसी समस्या जड़ पकड़ लेगी वह प्रगति नहीं कर पाएगा या कम से कम उसकी प्रगति की गति धीमी पड़ जाएगी.
तो शाहनवाज़ साहब को जन्म दिन कि मुबारकबाद के साथ पेश है इन तीन ब्लॉगजगत के धुरंधरों कि रेकॉर्डिंग .....
खुशदीप सहगल
शाहनवाज़ सिद्दीकी
अजय झा
खुशदीप सहगल, अजय झा और शाहनवाज़ के इस तोहफे के साथ पेश है जनाब सनोवर अली साहब का यह कलाम “इंसानियत का पाठ पढाया जाए”
आस्तीने समेट कर आते हैं असलहे ले कर!
ज़िंदगी मौत से बेहतर है उन्हें बताया जाए!!
जो लूट के इंसानियत के आशियाने को
सहरा मैं छुपा करते हैं ढूंढ कर उनको !
इंसानियत का पाठ पढाया जाए!!
जो भीख मैं लेकर बदूकें
अपनी अस्मत पे तान रखी है!
उनके हाथों मैं एकता का परचम थमाया जाए.!!
छोड़ कर फिरका परस्ती और असलहों कि किताबें!
उन्हें गीता बाइबल और कुरआन पढाया जाए.!!
ना बना कर भाई को भाई का कातिल उन्हें!
गाँधी नेहरु और इकबाल बनाया जाए!!
आग भड़की है सीने मैं जुनू तूफ़ान बन के उमड़ा है
तो किसी बस्ती को उजड़ने से बचाएं!
एक घर को बसाया जाए!!
बेवजह ढूँढ़ते हैं हम बुराई कि मिसालें !
किसी दुश्मन को साथी बनाया जाए!!
मरीचिका सी लगती है अपने आँगन कि रौनक!
किसी चेहरे से मुस्कराहट चुराया जाए.!!
सनोवर गर मजबूर हैं हम इतने कि ना पी सकें उठकर पानी!
तो इंसानियत कि खातिर दुआ के लिए हाथ उठाया जाए. !!